कनाडा: ओंटारियो ने इम्मीग्रेशन फ्राड पर नकेल कसने की योजना की घोषणा
बाबूशाही ब्यूरो
ओंटारियो (कनाडा), 23 नवंबर, 2024:
असुरक्षित नए लोगों की सुरक्षा करने और अपनी इम्मीग्रेशन प्रणाली में अखंडता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, ओंटारियो की प्रांतीय सरकार (provincial government) ने इम्मीग्रेंट्स का शोषण करने वाले धोखेबाज इम्मीग्रेशन प्रतिनिधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से कानून पेश करने की योजना की घोषणा की है।
यह विधेयक ओंटारियो इम्मीग्रेशन नॉमिनी प्रोग्राम (ओआईएनपी) के आवेदनों में सहायता करने वाले प्रतिनिधियों के लिए कठोर मानक स्थापित करेगा तथा इन मानकों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाएगा, जिसमें आजीवन प्रतिबंध (lifetime bans) और भारी जुर्माना शामिल हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →