घर के आंगन में खेल रही डेढ़ साल की मासूम बच्ची पर गिरा लोहे का गेट, मौत
रविंदर ढिल्लों
खन्ना, 19 नवंबर, 2024:
खन्ना पुलिस जिले के अंतर्गत माछीवाड़ा साहिब के अंतर्गत आने वाले गांव हियातपुर में अपने घर के आंगन में खेल रही डेढ़ साल की मासूम बच्ची बानी कौर के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ और उस पर लोहे का गेट गिर गया। जिसके कारण उसकी जान चली गई। थाना प्रमुख पवित्र सिंह ने बताया कि लड़की के पिता दर्शन सिंह की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी, जिससे लड़की बानी कौर का जन्म हुआ। बानी कौर के जन्म के कुछ समय बाद ही दर्शन सिंह ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और वह अलग रहने लगीं.
दर्शन सिंह स्वयं रोजगार के लिए अमेरिका चले गए और बानी कौर का पालन-पोषण उनकी दादी गुरदेव कौर ने किया। थाना प्रमुख पवित्र सिंह ने बताया कि गुरदेव कौर ने पुलिस को बयान दर्ज कराया कि घर में राजमिस्त्री थे जो टाइलें लगा रहे थे। राजमिस्त्रियों ने एक लोहे का गेट खोला और उसे दीवार पर लगा दिया। घर में खेल रही बच्ची बनी कौर ने उस लोहे के गेट पर चढ़ने की कोशिश की, तभी यह भारी गेट उसके ऊपर गिर गया. जब दादी और घर के राजमिस्त्रियों ने बानी कौर को लोहे के गेट के नीचे से निकाला और अस्पताल ले आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची बानी कौर का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस हादसे की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →