26 नवम्बर को सेक्टर-1 के राजकीय कॉलेज में मनाया जाएगा जिला स्तरीय संविधान दिवस कार्यक्रम
उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में संविधान दिवस मनाने को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
रमेश गोयत
पंचकूला, 23 नवम्बर - उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर सेक्टर-1 स्थित राजकीय कॉलेज में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज और सामाजिक आमजन की भागीदारी रहेगी। उपायुक्त ने कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में संविधान दिवस मनाने को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से संविधान दिवस को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मोनिका गुप्ता ने संविधान दिवस के कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। जिला में एक कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न संस्थानों पर संस्थान स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलाभर में होने वाले कार्यक्रम की फोटो को प्रशासन द्वारा वैबसाइट पर अपलोड की जाएगी। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायतों में भी संविधान दिवस के कार्यक्रम आयोजन करने की रूप-रेखा तैयार की जाए।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला के सभी स्कूलों में मोर्निंग सभा के दौरान संविधान दिवस पर शपथ दिलवाई जाए और स्कूली विद्यार्थियों को संविधान दिवस मनाने के पीछे के इतिहास को विस्तृत रूप से बताया जाए। इसके अलावा स्कूलों में संविधान दिवस को लेकर विभिन्न प्रकार की प्रतियिगिताओं का आयोजन भी किया जाए और अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिला के सभी कॉलेजों में संविधान दिवस से एक दिन पहले 25 नवम्बर को संविधान दिवस को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। इसमें स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता आदि को शामिल किया जाए। इन प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को 26 नवम्बर के दिन पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाए।
इस मौके पर एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, एसडीएम कालका राजेश पुनिया, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी मोरनी अंकुर सहित अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →