पंचकूला के सेक्टर-1 महाविद्यालय ने जिला युवा महोत्सव में मारी बाजी, 10 पुरस्कार किए अपने नाम
रमेश गोयत
पंचकूला, 23 नवंबर। जैनेंद्र स्कूल में आयोजित जिला युवा महोत्सव में सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 6 प्रतियोगिताओं में 10 पुरस्कार जीते। इस महोत्सव में जिले के 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें कॉलेज के 30 छात्रों ने 7 प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
गैर-प्रतिस्पर्धी श्रेणी में हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा ने पहला स्थान हासिल किया। वाद्य संगीत विभाग की डॉ. पूनम रानी के मार्गदर्शन में 9 छात्रों की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में बीएमसी द्वितीय के नीलेश्वर ने पहला स्थान प्राप्त किया, जिनका मार्गदर्शन कुसुम मैडम (पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग) और डॉ. अंशु कपिल (कंप्यूटर साइंस विभाग) ने किया। डेक्लेमेशन प्रतियोगिता में बीए तृतीय के आदित्य ने दूसरा और बीए भूगोल ऑनर्स के आर्यन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के लिए शिक्षिका प्रभारी मैडम रूबी रहीं।
कविता लेखन में बीए प्रथम के जय प्रकाश ने पहला और बीए इंग्लिश ऑनर्स प्रथम की खुशी मलिक ने दूसरा स्थान जीता। कहानी लेखन में बीए इंग्लिश ऑनर्स तृतीय की भावना ने पहला और बीएमसी प्रथम के अश्विनी सैनी ने दूसरा स्थान हासिल किया। इन दोनों प्रतियोगिताओं के लिए शिक्षिका प्रभारी मैडम हरप्रीत कौर बावेजा (अंग्रेजी विभाग) रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में बीकॉम प्रथम के रोशन कुमार ने दूसरा और बीए प्रथम की पल्लवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का मार्गदर्शन डॉ. ज्योत्सना (मनोविज्ञान विभाग) ने किया।
इन उपलब्धियों पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सिवाच ने विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "हमारे छात्रों ने इस महोत्सव में शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि सभी शिक्षकों और प्रतिभागियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। हमें उम्मीद है कि राज्य स्तरीय महोत्सव में भी हमारी टीम इसी तरह का प्रदर्शन करेगी।"
सांस्कृतिक समिति की प्रभारी और जिला युवा महोत्सव की समन्वयक हरप्रीत कौर बावेजा ने कहा, "ऐसे आयोजनों में भागीदारी छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है। यह उनकी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत बनाती है। हमारा प्रयास है कि छात्रों को अधिक से अधिक अवसर देकर उनकी प्रतिभा को निखारा जाए।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →