← GO BACK
अजनाला में वोटिंग से पहले गोलीबारी
अमृतसर: पंजाब में आज सुबह 7 बजे से नगर पंचायतों समेत 44 नगर परिषदों और नगर निगमों के लिए मतदान शुरू हो गया है. अमृतसर के अजनाला में वोटिंग से पहले बदमाशों ने थार सवार एक युवक को गोली मार दी. यहां एक वार्ड में चुनाव चल रहा है. नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के नतीजे भी देर शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे. आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इन चुनावों और उप-चुनावों में 5 नगर निगमों को छोड़कर लगभग 18.66 लाख मतदाता मतदान करेंगे।
← Go Back
←Go Back