काशवी गौतम ने रचा इतिहास, भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुनी गईं चंडीगढ़ की पहली खिलाड़ी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 10 अप्रैल – चंडीगढ़ की युवा तेज गेंदबाज काशवी गौतम ने एक नया इतिहास रचते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बना ली है। वह चंडीगढ़ की पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं जिन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उनका चयन 27 अप्रैल से श्रीलंका में शुरू होने वाली त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए हुआ है, जिसमें भारत के अलावा मेजबान श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हिस्सा लेंगी। यह श्रृंखला 11 मई तक चलेगी।
काशवी चंडीगढ़ में यूटीसीए (Union Territory Cricket Association) की ओर से खेलती हैं। उनके चयन की आधिकारिक जानकारी बीसीसीआई द्वारा यूटीसीए को भेजी गई।
वूमेन प्रीमियर लीग में चमकी थीं काशवी
2023 में वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलते हुए काशवी गौतम ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट लेकर खुद को देश की शीर्ष गेंदबाजों में शामिल कर लिया था। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली भारतीय खिलाड़ी भी रहीं।
काशवी के इस ऐतिहासिक चयन से चंडीगढ़ के खेल प्रेमियों में उत्साह की लहर है और यूटीसीए के अधिकारियों ने भी इसे क्षेत्र की क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →