रिंकू ढुल का कॉमर्स जूनियर लेक्चरर पद पर चयन, जटवाड़ स्कूल में की ज्वाइनिंग
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 8 अप्रैल 2025:
कॉमर्स विषय में जूनियर लेक्चरर के पद पर चयनित रिंकू ढुल ने जटवाड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपनी सेवा शुरू कर दी है। रिंकू के पिता सूबे सिंह ढुल, जो पंचकूला में एक सरकारी विभाग में सुपरिटेंडेंट हैं, मूल रूप से जिला जींद के गांव रामराय खेड़ा के रहने वाले हैं।
स्कूल में जॉइनिंग के अवसर पर प्रिंसिपल नीलम शर्मा ने रिंकू को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिंकू ने अपनी जॉइनिंग के मौके पर कहा, "मैं अपने गांव और रिश्तेदारों में पहली लड़की हूं जिसने सरकारी नौकरी हासिल की है। पढ़ाई के साथ-साथ मैंने 6 साल तक ट्यूशन पढ़ाई है और यूट्यूब पर भी बच्चों को गाइड किया है। मेरे यूट्यूब चैनल पर 22,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं अपनी सफलता का श्रेय भगवान जी की कृपा, अपने परिवार, शिक्षकों और आप सभी की दुआओं को देती हूं। मेरी चाहत है कि हर लड़की को इतना सपोर्ट और मौका मिले कि वो अपने सपने पूरे कर सके।"
रिंकू की इस प्रेरणादायक यात्रा ने न केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया है बल्कि क्षेत्र की अन्य बेटियों को भी सपने देखने और उन्हें पूरा करने की हिम्मत दी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →