पूर्व पार्षद कमल मित्तल 4 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, घर से 43.20 लाख की नकदी भी बरामद
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 19 अप्रैल 2025:
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) अंबाला की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कैथल के पूर्व पार्षद कमल मित्तल को 4 लाख रुपये नकद ठगी के नाम पर पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई कैथल के गुरु तेग बहादुर चौक पर की गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7ए के तहत अभियोग संख्या 17, दिनांक 19.04.2025 को ACB अंबाला में दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने ACB को दी शिकायत में बताया कि उसने 2024 में एसबीआई रोड, पुराना बस स्टैंड, कैथल के पास नगर परिषद से नक्शा पास करवाकर एक शोरूम बनाया था। नवंबर 2024 में कमल मित्तल शोरूम पर आया और आरोप लगाया कि निर्माण नक्शे के अनुसार नहीं हुआ है। उसने धमकी दी कि वह शिकायत को सीएम विंडो और नगर परिषद में दर्ज करवा चुका है और अगर शिकायत वापस करवानी है तो उसे 5.20 लाख रुपये देने होंगे।
शिकायतकर्ता के अनुसार, फरवरी 2025 में आरोपी ने उसे वीरेंद्र बंसल (निवासी खुराना रोड, कैथल) के सामने रिश्वत की यह रकम ले ली, लेकिन उसके बावजूद शिकायत वापस नहीं ली गई और 17 मार्च 2025 को नगर परिषद ने शोरूम को सील कर दिया।
बाद में शिकायतकर्ता ने शोरूम की सील हटवाने के लिए आवेदन किया, जिस पर 8 अप्रैल 2025 को नगर परिषद द्वारा सील खोल दी गई। इसके बाद आरोपी फिर शिकायतकर्ता के पास पहुंचा और धमकी दी कि वह प्रशासन से कहकर निर्माण तुड़वा सकता है, लेकिन डीसी से कहकर रुकवाने की एवज में उसे फिर से 4 लाख रुपये रिश्वत की मांग की।
ACB अंबाला की टीम ने योजना बनाकर आज 19 अप्रैल को कमल मित्तल को 4 लाख रुपये नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
घर से बरामद हुई 43.20 लाख की नकदी
गिरफ्तारी के बाद ACB टीम ने आरोपी के सेक्टर 19, कैथल स्थित मकान नंबर 55 की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कमरे की अलमारी और बैड से कुल 43 लाख 20 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। यह पूरी कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का पालन करते हुए की गई।
ACB द्वारा आगे की जांच जारी है और यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी के खिलाफ अन्य मामलों की भी परतें खुल सकती हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →