साइकलोथॉन 2.0 पंचकूला पहुँचा – नशामुक्त हरियाणा की दिशा में पंचकूला पुलिस का प्रेरणादायक कदम
100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने लिया हिस्सा, पुलिस कमिश्नर ने स्वयं की अगुवाई
रमेश गोयत
पंचकूला, 20 अप्रैल 2025:
हरियाणा सरकार के "नशामुक्त हरियाणा अभियान" को आगे बढ़ाते हुए साइकलोथॉन 2.0 रविवार की शाम पंचकूला पहुँचा, जहाँ पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में एक भव्य आयोजन हुआ। इस विशेष अवसर पर पंचकूला पुलिस की सक्रिय भूमिका ने इसे सामाजिक जागरूकता के एक सशक्त मंच में बदल दिया।
पुलिस कमिश्नर बोले – "युवाओं के लिए प्रेरणा हैं ये साइकिल सवार"
पुलिस लाइन, पंचकूला में साइकिल सवारों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने सभी प्रतिभागियों को नमन करते हुए कहा,
"आप सभी न केवल एक मिशन पर हैं, बल्कि पूरे समाज के लिए, खासतौर से युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं। नशा व्यक्ति को खोखला करता है, जबकि अनुशासन, स्वास्थ्य और जनसेवा जीवन को नई दिशा देते हैं।"
ताऊ देवी लाल स्टेडियम से नाडा साहिब होते हुए रामगढ़ पॉइंट तक निकाली गई रैली
साइकलोथॉन 2.0 की पंचकूला यात्रा की शुरुआत ताऊ देवी लाल स्टेडियम से हुई, जहाँ से रैली नाडा साहिब होते हुए रामगढ़ पॉइंट तक पहुँची। इस साइक्लिंग रैली में 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए, जिनमें डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मुकेश मल्होत्रा और एसीपी सुरेंद्र सिंह भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
नशा विरोधी अभियान से जुड़ा यह आयोजन
यह आयोजन 2 दिसंबर 2024 से चल रहे पंचकूला पुलिस के नशा विरोधी अभियान का ही एक हिस्सा था, जिसकी शुरुआत पुलिस कमिश्नर आर्य ने की थी। इस पहल ने यह संदेश दिया कि पुलिस बल सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं, समाज सुधार के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
सुरक्षा और सुविधाओं की रही मुकम्मल व्यवस्था
पुलिस लाइन में सभी प्रतिभागियों के लिए रात्रि विश्राम और भोजन की व्यवस्था की गई। साथ ही साइकिलों की मरम्मत और सेवा की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, ताकि प्रतिभागी अपनी अगली यात्रा के लिए तैयार रह सकें।
रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन की टीम ने भी प्रतिभागियों का स्वागत किया और आयोजन में अपना समर्थन जताया। वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने शहर में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए पूरी व्यवस्था संभाली, जिससे आमजन को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
समाज सेवा की मिसाल बनी पंचकूला पुलिस
पंचकूला पुलिस न केवल शहर की सुरक्षा के प्रति सजग है, बल्कि जन-स्वास्थ्य, सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति जैसे संवेदनशील सामाजिक मुद्दों पर भी समान रूप से गंभीर और सक्रिय है।
साइकलोथॉन 2.0 की पंचकूला में सफल मेजबानी ने यह साबित कर दिया है कि अगर पुलिस और समाज एकजुट हों, तो कोई भी बुराई जड़ से मिटाई जा सकती है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →