पंचकूला के एकांश ढुल का एक बार फिर UPSC में चयन, मिली 295वीं रैंक
रमेश गोयत
पंचकूला, 22 अप्रैल। पंचकूला के होनहार युवा एकांश ढुल ने एक बार फिर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 295वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले वह 342वीं रैंक के साथ भी चयनित हो चुके हैं।
एकांश ढुल भाजपा नेता कृष्ण ढुल के पुत्र हैं। उनके लगातार दो बार यूपीएससी में चयन से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे प्रदेश को उन पर गर्व है।
एकांश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद और कठिन परिश्रम को दिया है। उनके इस उपलब्धि पर क्षेत्र में बधाइयों का तांता लग गया है।
प्रदेश के इस युवा सितारे ने एक बार फिर हरियाणा और पंचकूला का नाम रोशन कर दिया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →