एक राष्ट्र-एक चुनाव देश हित का मुद्दा, आम जनता जताए अपनी सहमति : शिवराज सिंह चौहान
मेडिकल एसोसिएशन करनाल द्वारा संगोष्ठी का आयोजन, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत,
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली रहें मौजूद
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 22 अप्रैल। एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन करनाल द्वारा कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज सभागार में मंगलवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा शामिल हुए। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडौली, प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता विशेषतौर पर मौजूद रही।
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है जिसकी वजह से सभी राजनैतिक दलों को हर समय चुनाव के लिए तैयार रहना पड़ता है जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के अलग-अलग चुनाव होने की वजह से विकास परियोजनाएं रूक जाती हैं और प्रशासनिक अमला व्यस्त रहता है, साथ ही आम जनता प्रभावित होती है। अलग-अलग चुनाव होने से राष्ट्र का धन खर्च होता है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर सभी राजनैतिक दलों के साथ-साथ आम जनता को अपनी सहमति जतानी चाहिए ताकि चुनावी खर्च पर होने वाली हजारों, करोड़ों रुपए की राशि बचाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि एक साथ चुनाव कराने के लिए प्रत्येक बूथ पर केवल दो ईवीएम की व्यवस्था करनी होगी, जिससे जनता का लाखों-करोड़ों रुपए बच सकते हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय किसी राजनैतिक दल से संबंधित नहीं है, बल्कि यह देश हित का मुद्दा है। इस मुद्दे को लेकर आम जनता की आवाज एक हो जाए और सामाजिक संगठनों की ओर से राष्ट्रपति के नाम एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव भेजे जाएं, तो यह एक मजबूत पहल हो सकती है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता परिपक्व है और समझती है कि किस दल को कहां बिठाना है। सभी को राष्ट्रहित में सोचना चाहिए, इससे देश तरक्की के पथ पर आगे बढ़ेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा।
‘एक साथ चुनाव होने से विकास की गति तेज होगी : राणा
संगोष्ठी में हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। देश में हर वर्ष कहीं न कहीं चुनाव प्रक्रिया चलती रहती है, जिसका असर न केवल हमारी अर्थव्यवस्था पर पड़ता है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों और विकास परियोजनाओं पर भी। ऐसे में ‘एक देश-एक चुनाव’ की अवधारणा सामने आती है, जिसका उद्देश्य है कि देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाए जाएं ताकि संसाधनों की बचत हो और शासन व्यवस्था अधिक प्रभावशाली एवं विकासोन्मुखी बन सके।
‘एक देश-एक चुनाव’ से जनता का पैसा बचेगा : पंडित मोहन लाल बड़ौली
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडौली ने कहा कि जब चुनाव की प्रक्रिया पांच वर्ष में एक साथ होगी तो सभी पार्टियों द्वारा किए जाने वाले खर्च कम हो जाएंगे, साथ ही चुनाव में पारदर्शिता आएगी तथा जनता का पैसा बचेगा। उन्होंने कहा कि ‘एक देश-एक चुनाव’ होने से चुनाव संबंधी विवादों को कम किया जा सकता है और यह सभी फायदे हमारे देश के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
एक राष्ट्र - एक चुनाव का मुद्दा जन आंदोलन बनेगा : डा. अर्चना गुप्ता
भाजपा की प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर आईएमए की ओर से संगोष्ठी का आयोजन एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि मेडिकल और डॉक्टर एक ऐसा वर्ग है जो समाज के हर व्यक्ति से सीधा जुड़ा रहता है और दिशा बदलने में सक्षम है। निसंदेह, एक राष्ट्र-एक चुनाव का मुद्दा जन आंदोलन बनेगा और करनाल की धरती से इसका आगाज हो गया है।
इस अवसर पर प्रांत संयोजक एडवोकेट विजयपाल सिंह ने एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर प्रदेश में की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि करीब 540 कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं और 800 से ज्यादा प्रस्ताव भेजे गए हैं। हरियाणा इस मुद्दे पर देश में अग्रणी है।
इस अवसर पर कई प्रमुख नेता और समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे, जिनमें विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. एम.के. गर्ग, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल एडवोकेट, एससी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अमरनाथ सौदा, और अन्य कई महत्वपूर्ण लोग शामिल थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →