हरियाणा के शहर होंगे और अधिक स्वच्छ व सुंदर: सीएम नायब सिंह सैनी ने दिए अहम निर्देश
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 24 अप्रैल 2025
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए नगर निकायों में "फीडबैक सेल" गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस सेल को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से लिंक किया जाएगा ताकि आमजन से सीधे फीडबैक लेकर कचरा संग्रहण कार्य में सुधार किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो निकाय बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
मुख्यमंत्री श्री सैनी चंडीगढ़ में आयोजित शहरी स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, विभाग के आयुक्त विकास गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य में एडवांस तकनीक का उपयोग हो ताकि गाड़ियों की लाइव लोकेशन व मैनपावर की सटीक जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिन स्थानों पर टेंडर की समय-सीमा समाप्त होने वाली है, वहां 15 दिन पहले ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
अवैध कॉलोनियों पर सख्त रुख
मुख्यमंत्री ने अवैध कॉलोनी काटने वालों पर त्वरित एफआईआर दर्ज करने, भारी पेनल्टी लगाने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्लम कॉलोनियों की पहचान कर वहां रहने वाले लोगों को फ्लैट देकर पुनर्वासित किया जाए।
सौंदर्यीकरण के लिए CSR का सहयोग लेने पर जोर
मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि शहरों में दीवारों की पेंटिंग और अन्य सौंदर्यीकरण कार्यों को CSR के माध्यम से कराया जाए। साथ ही गीता द्वार (पिपली गेट) को और भव्य रूप देने की योजना बनाने को भी कहा गया।
बेसहारा पशुओं की पहचान और टैगिंग
श्री सैनी ने निर्देश दिए कि बेसहारा गोवंश को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाए और QR कोड टैगिंग के माध्यम से उनकी पहचान सुनिश्चित की जाए ताकि हर पशु की जानकारी विभाग के पास उपलब्ध रहे।
स्वामित्व, गोबरधन और सॉलिड वेस्ट पोर्टल की समीक्षा
बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वामित्व योजना, गोबरधन योजना और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पोर्टल की प्रगति की भी समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के इस पोर्टल की सराहना करते हुए इसे अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बताया था।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →