Himachal Accident: डंगे से दे मारा बुलेट, दो की मौत; नाहन-पांवटा मार्ग पर शंभूवाला में हादसा, युवकों ने मौके पर तोड़ा दम
बाबूशाही ब्यूरो
नाहन, 26 अप्रैल 2025 : जिला मुख्यालय नाहन से चंद किलोमीटर दूर नाहन-पांवटा साहिब नेशनल नेशनल हाई-वे पर शंभूवाला में गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतक एक ही गांव रामपुर भारापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलाकुआं के भारापुर निवासी 22 वर्षीय नरेंद्र और 23 वर्षीय महेश खजूरना पुल की ओर से अपने घर भारापुर की ओर जा रहे थे। दोनों बुलेट पर सवार होकर रात को करीब सवा एक बजे शंभूवाला से गुजर रहे थे। तेज रफ्तार के चलते बुलेट चला रहा युवक मोड़ नहीं काट पाया, जिससे वह दोनों सीधे सड़क के डंगे से टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक बुलेट पर सवार थे। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक के साथ मातम पसर गया है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कालेज लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →