शहरी स्थानीय निकाय विभाग की लापरवाही की वजह से करोडों रुपये की नई गाड़ियां हुई कंडम
जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए
रमेश गोयत
पंचकूला, 09 नवम्बर। पंचकूला में करोड़ो रूपये के नए सरकारी वाहन अर्बन लोकल बॉडीज विभाग की लापरवाही में कंडम हुए। यह आयशर कम्पनी की गाड़ी फायर विभाग के लिए खरीदी थी, बॉडी लगने के इंतजार में कण्डम ही हो गई। पंचकूला के सेक्टर 21 के सामुदायिक केंद्र में पिछले 5 साल से खड़ी है।
जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि कुछ साल पहले शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के अग्निशमन शाखा के अधिकारियों ने आईसर कम्पनी के 14 गाड़ियों के चेसिस खरीद कर किसी प्राइवेट फर्म को उन पर फायर टेंडर की बॉडी बनवाने बारे काम सौंपा था।
परंतु किसी कारणवश ये कार्य समय पर नहीं हो पाया इसलिए विवाद उत्पन्न होने के कारण गाड़ियों को पंचकूला के सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर में 4-5 साल पहले खड़ा कर दिया गया। सिहाग ने कहा कि इन चेसिस की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है तथा ये अब बिल्कुल खत्म होने के कगार पर हैं। इन गाड़ियों पर पेड़ पौधे उग आए हैं तथा इनका काफी समान चोरी भी हो गया है।
जजपा जिला अध्यक्ष सिहाग ने कहा कि 3 करोड़ रुपये की बर्बादी के लिए कौन जिम्मेदार है? ये सारा पैसा आम लोगों की खून पसीने की कमाई से टैक्स के रूप में प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि गैर-जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की वज़ह से सारी की सारी गाड़ियां बिल्कुल खस्ता हालत में हो गई हैं।
जिस कम्पनी को इन चेसिस के उपर बॉडी बनाने का काम सौंपा गया था ,विवाद होने के कारण उपरोक्त कार्य रुक गया था । अगर कल कोई फैसला हो जाता है तथा प्राइवेट कम्पनी इन 14 चेसिस पर बॉडी बनाने को तैयार हो जाती है तो य़ह कैसे सम्भव हो पायेगा क्योंकि ये सभी चेसिस तो लगभग कंडम हो चुके हैं। सिहाग ने हरियाणा सरकार से गुजारिश की है कि जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दे कि इन लावारिस पड़े 14 चेसिस को तुरंत सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर से उठाकर इनको ठीक करवाया जाए तथा सावधानी पूर्वक रखा जाए तथा जिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →