Himachal Weather Update: धुंध के आगोश में समाया हिमाचल, कल से करवट लेगा मौसम, जानिए कब होगी बारिश
ड्राई स्पेल की वजह से किसान, बागवान परेशान, प्रदेश के कई क्षेत्रों में छाया कोहरा
बाबूशाही ब्यूरो, 10 नवंबर 2024
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में धुंध छाने लगी है। मौसम बदलना शुरू हो गया है, जिससे कई क्षेत्रों में धुंध छा चुकी है। शिमला की बात करें तो यहां के आसपास के क्षेत्रों में धुंध छा गई है, जो कि अमूमन सर्दियों के मौसम में रहती है।
मौसम विभाग ने बिलासपुर व मंडी जिलों के जलाश्य क्षेत्रों में अत्यधिक धुंध छाने की चेतावनी दी है। वाहन चालकों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी पर असर पड़ता है और ऐसे में दुर्घटनाएं होने का अंदेशा रहता है। इसलिए मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने को कहा है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा रहेगा, खासकर सुबह के समय लोगों को सचेत रहना होगा।
घना कोहरा होने से इन इलाकों में ठंड भी ज्यादा बढ़ेगी। शनिवार की बात करें, तो राजधानी शिमला में दिन में धूप तो खिली, मगर उस धूप में ज्यादा गर्माहट नहीं थी। यहां पर गत शुक्रवार रात से ही ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। रात के समय व सुबह के समय काफी ज्यादा ठंड शिमला में महसूस की जा रही है। आज रविवार को भी सुबह के समय पूरे हिमाचल में धुंध छाई रही।
इसी तरह से प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्र व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी मौसम ने करवट ली है, जहां पर ठंड बढऩी शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 11 नवंबर से ठंड और ज्यादा बढ़ेगी। वहीं मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की भी संभावना है। साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश की चोटियों पर बर्फबारी होती है, तो तय है कि मैदानी इलाकों तक उसका असर देखने को मिलेगा। इससे मैदान में भी ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →