Himachal News : मूलिंग में बनेगा गोला-बारूद डिपो, प्रदेश सरकार ने सेना को सुझाई नई जमीन
पंचायतें भी तैयार, 46 हेक्टेयर भूमि की डिमांड रखी है आर्मी ने
लिपा के प्रस्तावित स्थल को पंचायतें नहीं दे रहीं एनओसी
सेना ने हां की, तो बॉर्डर एरिया होगा मजबूत
बाबूशाही ब्यूरो, 10 नवंबर 2024
शिमला। पिछले 10 साल से चीन सीमा वाले किन्नौर जिला में भारतीय सेना का आयुद्ध डिपो (गोला-बारूद भंडार) बनाने के लिए फंसा मामला जल्द ही सुलझ सकता है। लिपा के प्रस्तावित स्थल के लिए सहमति न बन पाने के कारण सरकार ने अब मूलिंग का प्रस्ताव किया है। अब सेना के हाई कोर्ट जाने के बाद राज्य सरकार पर दबाव है और प्रस्तावित स्थल को लिपा से बदलकर मूलिंग के लिए किया जा रहा है, लेकिन अभी तक मामला हल नहीं हो पाया है।
इसकी सबसे बड़ी वजह बना है फॉरेस्ट राइट्स एक्ट, जिसके बहाने स्थानीय ग्रामसभा एनओसी नहीं दे रही है। अब डीसी-एसपी कान्फ्रेंस में मामला उठने के बाद मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना इस बारे में खुद बैठक करेंगे। दरअसल, हिमाचल सरकार किन्नौर जिला में 450 मेगावाट का शौंगटोंग प्रोजेक्ट बना रही है। इसे पावर कारपोरेशन को दिया गया है। इसकी एक सिल्ट फ्लश टनल आर्मी के पहले से मौजूद डिपो के नजदीक है। यह डिपो रिकांगपिओ के पास है और कुल छह हेक्टेयर भूमि में स्थित है। भारतीय सेना को वक्र्स ऑफ डिफेंस एक्ट (वोडा) 1903 के तहत आयुध डिपो को लेकर कुछ अधिकार प्राप्त हैं। इसी एक्ट के तहत एम्युनिशन डिपो के 1000 यार्ड के अंदर कोई दूसरा काम नहीं हो सकता।
इसीलिए सेना ने हिमाचल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर बिजली प्रोजेक्ट की इस टनल के काम को रोक दिया है। इसीलिए राज्य सरकार पर वैकल्पिक स्थान पर जमीन उपलब्ध करवाने के लिए दबाव है। किन्नौर जिला प्रशासन की मदद से लिपा में 46 हेक्टेयर जमीन सुझाई गई थी, लेकिन स्थानीय ग्राम सभा ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →