मंत्री अनिल विज हर सोमवार केवल अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सुनेंगे समस्या
अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हर सोमवार प्रात 10 से दोपहर 12 बजे तक सुनी जाएंगी समस्याएं
समस्याओं का मौके पर ही निदान करने के लिए विभागीय अधिकारियों को भी मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए
रमेश गोयत
चंडीगढ़/अंबाला, 10 नवम्बर।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की जनता की हर सोमवार को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक जनसमस्याओं को सुनेंगे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने बताया कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए सोमवार का दिन तय किया है जिसमें विभागीय अधिकारी भी मौके पर ही मौजूद रहेंगे ताकि लोगों की समस्याओं का निदान हो सके। उन्होंने बताया कि केवल अम्बाला छावनी के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा तथा यदि कोई ईमरजेंसी है तो जनता के लिए उनके दरवाजे हर समय खुले हैं। मगर, नियमित कार्यों के लिए जनता हर सोमवार प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक उनसे मिल सकती है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में वह केवल अम्बाला छावनी के लोगों की समस्याओं को ही सुनेंगे, अम्बाला छावनी से बाहर के लोग अपने क्षेत्र के विधायकों को समस्या बताए या फिर मुख्यमंत्री जी ने समस्याएं सुनने के लिए अलग-अलग फोरम बनाए हैं, वहां लोग अपनी समस्या बता सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →