चंडीगढ़ की तर्ज पर पंचकूला निगम में भी करोड़ो का पार्किंग घोटाला
ठेकेदार पार्किंग की पर्ची काटकर पैसे करता रहा इकट्ठा
निगम के अधिकारी आंख बंद कर देखते रहे ठेकेदार को
पार्किंग ठेकेदार पर डेढ़ करोड़ रुपए बकाया
नगर निगम की राशि न चुकाने पर रद्द होगा पार्किंग ठेका
नगर निगम रेवेन्यू रिलाइजेशन कमेटी की बैठक में लिया फैसला
महापौर के निर्देश पर नोटिस देकर ठेका रद्द करने की करवाई
रमेश गोयत
पंचकूला, 10 नवम्बर। नगर निगम पंचकूला में भी चंडीगढ़ नगर निगम की तर्ज पर करोड़ो रुपए का पार्किंग घोटाला सामने आया है। नगर निगम के तहत ठेकेदार पार्किंग की पर्ची काटकर पैसे इकट्ठा करता रहा।निगम के अधिकारी आंख बंद कर ठेकेदार को देखते रहे। पार्किंग ठेकेदार पर डेढ़ करोड़ रुपए बकाया बताया जा रहा है। पार्किंग ठेकेदार द्वारा पैसे जमा नहीं करवाने पर निगम मेयर ने मामले की जानकारी ली।
नगर निगम पंचकूला ने निर्णय किया है कि यदि पार्किंग ठेकेदार द्वारा बकाया डेढ़ करोड़ रुपए जमा नहीं करवाए जाते, तो उसका ठेका रद्द कर दिया जाएगा। पार्किंग ठेकेदार द्वारा पिछले लंबे समय से नगर निगम को बनती राशि नहीं जमा करवाई जा रही। कई बार अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को चेताया जा चुका है, लेकिन उसके बावजूद ठेकेदार द्वारा राशि जमा नहीं करवाई जा रही। नगर निगम पंचकूला की रेवेन्यू रिलाइजेशन कमेटी की बैठक महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
पार्किंग ठेकेदार के पास सेक्टर 8, 9 और 10 की पार्किंग है। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि इस पार्किंग में बड़ी संख्या में रोजाना वाहन चालक आते हैं और पूरा दिन पार्किंग भरी रहती है। ठेकेदार द्वारा वाहन चालकों से लाखों रुपए मासिक तौर पर एकत्रित किए जाते हैं। इसी ठेकेदार के पास सेक्टर 14 की पार्किंग का भी ठेका था। उस पार्किंग की राशि भी ठेकेदार द्वारा जमा नहीं करवाई गई है। सदस्यों ने कहा कि पार्किंग ठेकेदार को एक सप्ताह का नोटिस दिया जाए, यदि उसके द्वारा राशि जमा नहीं करवाई जाती, तो उसका ठेका रद्द करके पार्किंग को नगर निगम द्वारा अपने स्तर पर चलाया जाए। निगम आयुक्त अपराजिता ने कहा कि ठेकेदार को नोटिस दिया जा रहा है और पूरी राशि वसूल की जाएगी।
बैठक में शहर में अवैध रेहडी फड़ी का मुद्दा भी उठा। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि पिछले काफी समय से शहर में अवैध रेहड़ी फड़ी की संख्या बढ़ती जा रही है। इन अवैध रेहड़ी फड़ी के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इन रेहड़ी फड़ी को उठाने का अभियान भी तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाएगा और किसी को भी अवैध तौर पर सड़क किनारे या फुटपाथ पर खड़े नहीं होने दिया जाएगा।
महापौर ने निर्देश दिए कि डाग रजिस्ट्रेशन भी की जाए। महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि जिन लोगों ने पिटबुल, राटविलर नस्ल के कुत्ते रखे हैं, उनको निर्देश दें कि 31 नवंबर से पहले नगर निगम पंचकूला में पंजीकरण करवाना लें। जब भी अपने डाग को घूमाने के लिए बाहर लेकर जाएंगे तो उसके गले में टोकन लगा होना चाहिए, पिटबुल और रोट वीलर नस्ल डॉग के मालिकों को नगर निगम पंचकूला में एक एफिडेविट देना होगा कि यदि उनका डाग किसी नागरिक या किसी अन्य पशु को काटता है, तो इसका जिम्मेदार डाग का मालिक ही होगा, तथा इसके इलाज, नुकसान की भरपाई के जिम्मेदार भी वे स्वयं होंगे। अगर पंचकूला शहर में कोई डाग शो होता है, तो उसमें उक्त शर्तें/हिदायतें लागू नहीं होंगी। डाग का टीकाकरण करवाना अनिवार्य होगा। यदि पिटबुल और रोटविलर नस्ल के डाग के मालिकों ने उक्त हिदायतों को नहीं माना, तो ऐसे में डॉग के मालिकों पर नगर निगम द्वारा निर्धारित जुर्माना लगाया जाएगा, जोकि पहला जुर्माना 5 हजार रुपये व दूसरा जुर्माना 10 हजार रुपये होगा। कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला वासियों के आग्रह के बाद अब नगर निगम ने पंचकूला के उन लोगों के लिए हिदायतें जारी की हैं जिनके पास पिटबुल और रॉटविलर नस्ल का डाग है। ऐसे नागरिक जिन्होंने पिटबुल और रॉटविलर नस्ल के डॉग को पाला हुआ है और यदि उन्होंने नगर निगम की इन हिदायतों को नहीं माना तो ऐसे में डॉग के मालिक पर निर्धारित जुर्माना लगाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →