Himachal Breaking : शिमला के चेली पंचायत में दो मंजिला मकान जलकर राख
आग की घटना के बाद बेघर हुआ परिवार, 10 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान
बाबूशाही ब्यूरो, 10 नवंबर 2024
शिमला। राजधानी शिमला के साथ लगती चेली पंचायत के गड़ावग में आग की घटना पेश आई है। इस घटना में 2 मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। मकान में बने 8 कमरे जलकर खाक हो गए।
आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि आग की घटना के दौरान एक सिलेंडर भी फटा है। ऐसे में यह गैस लीक होने से आग पकड़ने की आशंका भी जताई जा रही है। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और न ही किसी व्यक्ति के आग में झुलसने का कोई समाचार है। हालांकि इस दौरान एक परिवार पूरी तरह से बेघर हो गया है और 10 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है।
अग्निशमन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार दोपहर 2 बजे के बाद पेश आई है। मकान के मालिक का नाम जयकांत बताया जा रहा है। मकान में आग लगने के दौरान बालूगंज और मालरोड की से अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की टीमें मौके पर पहुंची, लेकिन गड़ावग तक अग्निशमन वाहन के लिए सड़क नहीं होने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई। इससे आग बुझाने में दिक्कतें पेश आई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को मैनुअली ही आग बुझानी पड़ी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →