संगरूर: सरकारी अस्पताल में ग्लूकोज चढ़ाने के बाद 15 महिलाओं की तबीयत बिगड़ी, एसएमओ बोले- सभी महिलाओं की हालत खतरे से बाहर
संगरूर, 14 मार्च, 2025 - संगरूर के सरकारी अस्पताल में ग्लूकोज चढ़ाने के बाद स्त्री रोग वार्ड में लगभग 15 महिलाओं की तबीयत बिगड़ने की खबर मिली है।
आपको बता दें कि अमृतसर से भी ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्लूकोज का इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की हालत अचानक बिगड़ जा रही है, जिससे लोगों में आक्रोश है।
संगरूर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) डॉ. बलजीत ने बताया कि इन 15 महिलाओं की हालत गंभीर है, लेकिन उनकी पूरी टीम ने स्वास्थ्य सेवाएं तेज कर दी हैं। फिलहाल एक-दो महिलाओं को छोड़कर बाकी सभी खतरे से बाहर हैं।
उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित महिलाओं को तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है तथा उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। डॉक्टरों की एक टीम इस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
Kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →