मंदिरों में फूलों के साथ होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया
बरनाला, 14 मार्च, 2025 :
"होली आई रे" होली महोत्सव की सुबह सवेरे बरनाला के मंदिरों में फूलों के साथ होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, श्री कृष्णा लड्डू गोपाल सग श्रद्धालु नाचते-गाते भजनों का गुणगान करते फूलों के साथ होली मनाते नजर आए,एकजुटता का प्रेम का प्रतीक होली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।
श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया जा रहा है, सुबह 5:00 बजे से ही कीर्तन गली मोहल्ला, कॉलोनीओ में दरबार सजे हुए हैं नाच गा कर फूलों से गोकुलधाम वृंदावन वरसाने की तरह होली मनाई जा रही है।
होली मना रहे महिलाओं ने होली के पावन त्यौहार को आपसी प्रेमभाव का त्योहार बताया और फूलों की खुशबू से इस त्यौहार को बड़े ही प्रेम भाव से मनाया जा रहा है होली का त्यौहार श्री कृष्ण भूमि वृंदावन धाम में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है उसी के समान आज हम बरनाला में भी वृंदावन धाम गोकुलधाम की तरह होली का पावन त्यौहार फूलों से मना रहे हैं और फूलों की शुद्ध महक से पूरा आंगन महक रहा है
होली भीतर की बुरी प्रवृत्तियों को जलाने और प्रेम व सद्भावना को बढ़ाने का त्यौहार है होली प्रकृति के निकट आने का पर्व है हम और आप अपने मन और समाज में व्यक्त दुष्ट प्रवृत्तियों को समाप्त करके नए सिरे से जीवन आरंभ करते हैं और रंगों से अपने जीवन को रंग भर सुंदर बनाते हैं।
इसी के चलतेबरनाला में होली के त्यौहार की धूम राधा कृष्ण जी का दरबार सजा फूलों से मनाई जा रही है होली, बरनाला के सभी मंदिरों में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी के चलते आज बरनाला के श्री राधा कृष्ण भक्तों द्वारा विशाल संकीर्तन करते फूलों से होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया राधा कृष्ण के भजनों का गुणगान किया गया और इस मौके श्रद्धालुओं ने होली के त्योहार पर खुशी मनाते कहा कि होली का त्यौहार श्री कृष्ण भूमि वृंदावन धाम में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है उसी के समान आज हम बरनाला में भी वृंदावन धाम गोकुलधाम की तरह होली का पावन त्यौहार फूलों से मना रहे हैं और फूलों की शुद्ध महक से पूरा आंगन महक रहा है।
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →