पाकिस्तान में आतंक का तांडव: ट्रेन अपहरण और मिलिट्री बेस पर आत्मघाती हमला, 50 से ज्यादा की मौत
बाबूशाही ब्यूरो
इस्लामाबाद, 14 मार्च। पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस के अपहरण के बाद अब खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना के बेस कैंप पर आत्मघाती हमला हुआ है। इन दोनों हमलों में 50 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं।
1. जाफर एक्सप्रेस ट्रेन अपहरण: आतंकियों का तांडव
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकवादियों ने 11 मार्च 2025 को बलूचिस्तान के बोलान जिले में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया। इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। आतंकियों ने पटरियों को विस्फोट से उड़ा दिया और ट्रेन को रोककर यात्रियों को बंधक बना लिया।
- इस हमले में 21 नागरिकों और 4 सैनिकों की मौत हो गई।
- पाकिस्तानी सेना ने 33 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है।
- सुरक्षा बलों ने 200 से अधिक यात्रियों को बचाने में सफलता पाई, लेकिन कई अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
हालांकि, BLA का दावा है कि उनके पास अभी भी कुछ बंधक हैं और संघर्ष जारी है।
2. खैबर पख्तूनख्वा में मिलिट्री बेस पर आत्मघाती हमला
13 मार्च 2025 को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों ने खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में जंडोला आर्मी कैंप पर हमला किया। एक आत्मघाती हमलावर ने बेस के अंदर घुसकर खुद को उड़ा लिया, जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
- 10 से ज्यादा आतंकी ढेर, कई जवानों के हताहत होने की आशंका।
- हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन जारी है।
पाकिस्तान में बढ़ती आतंकवाद की घटनाएं
इन दोनों घटनाओं ने पाकिस्तान की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल के महीनों में बलूच और TTP आतंकियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। पाकिस्तान सरकार और सेना के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →