Himachal News: पंजाब के चिट्टा तस्कर हिमाचल में गिरफ्तार, 'काले व्यापारी' को पहुंचाने जा रहे थे नशे की खेप
बाबूशाही ब्यूरो, 14 मार्च 2025
शिमला। भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप फिरोजपुर से 252 ग्राम चिट्टा रोहड़ू लेकर आ रहे हैं फिरोजपुर पंजाब के तीन युवकों को परहट पुल सरस्वतीनगर जुब्बल में थाना जुब्बल की टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है।
पुलिस थाना जुब्बल में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों की पहचान राज कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी मोहन-के-हितहर तहसील गुरु हरसाई जिला फ़िरोज़पुर पंजाब उम्र 38 साल, जगदीश पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहन-के-हिठार तहसील गुरु हरसाई जिला फ़िरोज़पुर पंजाब, उम्र 32 वर्ष जतिंदर पुत्र शेर चंद निवासी मोहन-के-हिथर तहसील गुरु हरसाई जिला। फ़िरोज़पुर पंजाब उम्र 32 साल के रूप में हुई है।
पूछताछ पर पाया गया कि ये लोग रोहडू निवासी कपिल राजटा को ये खेप देने जा रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कपल राजटा को लंबा खाटल में बने उसके स्विमिंग पूल व रिजॉर्ट के नज़दीक 4.26 लाख कैश व इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ़्तार किया।
छानबीन से यह पाया गया कि उपरोक्त रोहडू निवासी कपिल राजटा, पंजाब व रोहडू- चड़गाँव क्षेत्र के कुछ गुर्गों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से चिट्टा बेचने का काला व्यापार कर रहा था।
इससे पहले भी गिरफ़्तार किए गए उपरोक्त पंजाब निवासी युवक कपिल राजटा के लिए चिट्टे की खेप लेकर रोहडू आए थे। मामले की गहन जाँच कर अभी कुछ और गिरफ्तारियों होनी है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →