हकृवि के छात्र रवि गौतम बने असिस्टेंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर, यूपीएससी परीक्षा में सफलता
बाबूशाही ब्यूरो
हिसार, 14 मार्च – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) के कृषि महाविद्यालय के छात्र रवि गौतम ने यूपीएससी के तहत आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल कर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर के पद पर चयनित होकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।
रवि गौतम वर्तमान में सब्जी विज्ञान विभाग में पीएचडी के छात्र हैं। उनका चयन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित व्यक्तिगत साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से हुआ।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने रवि गौतम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है और इससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।
रवि गौतम की इस सफलता से विश्वविद्यालय परिसर में खुशी की लहर है। उनके साथियों और शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी कड़ी मेहनत व समर्पण की सराहना की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →