हिमाचल प्रदेश में ठंड की दस्तकः किन्नौर में सीज़न की पहली बर्फबारी
शिमला, 14 सितंबर,2024ः हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिक करवट ले ली है। राज्य में लगातार बारिश और बर्फबारी से तापमान गिर गया है। प्रदेश के किन्नौर जिला में पिछले 48 घंटों के दौरान हिमपात दर्ज किया गया है। बर्फबारी के बाद प्रदेश के औसत तापमान में बीते 24 घंटे में 2.9 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है, जबकि प्रदेश का औसत अधिकतम पारा भी नॉर्मल से 1.7 डिग्री नीचे गिर गया है। जिससे ठंड बढ़ गई है।
बताया जा रहा है किन्नौर जिला में चीन सीमा से सटे छितकुल, दुमती, नागडुम, कोरिक में ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं प्रदेश के अन्य क्षेत्रों बीते दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, किन्नौर और कुल्लू के कई इलाकों में भी बीती शाम से बारिश हो रही है। शिमला और सिरमौर के कुछेक क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड का भी अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन मानसून कमजोर पड़ने का पूर्वानुमान है और अगले तीन-चार दिन धूप खिल सकती है। इस दौरान कुछेक जगह ही बारिश हो सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →