फिरोजपुर झिरका में 4.5 लाख की रिश्वत मामले में फरार आरोपी पर इनाम घोषित
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 14 मार्च: हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम ने फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह में 4.50 लाख रुपये रिश्वत मामले में फरार चल रहे आरोपी पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया है।
क्या है मामला?
- मामला एसडीएम कार्यालय, फिरोजपुर झिरका का है, जहां रिश्वत की मांग को लेकर अभियोग संख्या 3, दिनांक 6 फरवरी 2025 को धारा 7, 7A, 8 और 13(1)(B) सहपठित 13(2) पीसी एक्ट के तहत एसीबी थाना गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया था।
- इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
- दूसरा आरोपी प्रदीप कुमार (तत्कालीन स्टेनो, एसडीएम कार्यालय, फिरोजपुर झिरका) निवासी कच्चा किला, वार्ड नंबर-4, फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह अब भी फरार है।
सूचना देने वाले को मिलेगा ₹10,000 का इनाम
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा ने आम जनता से अपील की है कि जो भी व्यक्ति फरार आरोपी प्रदीप कुमार के बारे में सूचना देगा, उसे ₹10,000 का नगद इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
अगर आपके पास कोई जानकारी है, तो तुरंत एसीबी गुरुग्राम को सूचित करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →