पंचकूला के सेक्टर 2 में स्नैचिंग, पल्सर सवार युवक ने महिला की सोने की चेन छीनी
रमेश गोयत
पंचकूला, 12 मार्च (बुधवार): पंचकूला के सेक्टर-2 में एक महिला से चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। घटना बुधवार शाम करीब 7:00 बजे की है, जब सेक्टर-2 के मकान नंबर 496 में रहने वाली पूनम नामक महिला मार्केट से दूध लेकर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान, पीछे से आए पल्सर बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन छीन ली और तेज गति से फरार हो गया।
बाइक सवार ने पहना था हेलमेट
पीड़िता पूनम ने बताया कि आरोपी काले रंग की पल्सर बाइक पर अकेला था और उसने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसका चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया। वारदात के तुरंत बाद, पीड़िता ने शोर मचाया, लेकिन आरोपी बाइक की रफ्तार तेज कर मौके से भाग निकला।
पुलिस और क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-5 के एसएचओ हितेंद्र सिंह, एसीपी दिनेश कुमार, सेक्टर-2 चौकी इंचार्ज पीएसआई पूजा, डिटेक्टिव स्टाफ, क्राइम ब्रांच और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
एडवोकेट मनोज भी पहुंचे मौके पर
घटना के बाद, एडवोकेट मनोज भी अपने जूनियर वकील के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →