हिमाचल में दूसरे दिन बर्फबारीः बर्फ पिघलाने के लिए हो रहा यूरिया और नमक का इस्तेमाल
शशिभूषण पुरोहित
शिमलाः हिमाचल में आज लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी हुई। शिमला, कुफरी और नारकंडा में स्नोफॉल हुआ। कुफरी में 10 इंच तो नारकंडा में एक फीट तक बर्फ गिरी। यहां लोक निर्माण विभाग (PWD) जेसीबी से बर्फ को हटा रहा है। इसी तरह कोकसर से अटल टनल तक बर्फ पिघलाने के लिए BRO के जवान यूरिया और नमक का इस्तेमाल कर रहे हैं। मनाली से आगे ताजा हिमपात के चलते सड़क पर वाहनों के पहिए थम गए हैं। बता दें कि चार से छह इंच की बर्फ को पिघलाने के लिए यूरिया और नमक का इस्तेमाल किया जाता है। ताकि वाहनों की आवाजाही को सुचारू किया जा सके।
गौरतलब है कि मौसम विभाग के मुताबिक 26 दिसंबर की रात ज्यादा स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव होगा। इससे 27 और 28 दिसंबर को अच्छी बर्फबारी होने का अनुमान है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →