Himachal News: कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर कंडाघाट में टनल के मिले दोनों छोर, जानिए कब शुरू होगा ट्रैफिक
बाबूशाही ब्यूरो, 24 दिसंबर 2024
सोलन। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कंडाघाट में पांच वर्ष से निर्माणाधीन टनल के दोनों छोर मिल गए हैं। अब अक्तूबर-2025 से टनल सुचारु करने की योजना है।
हाईवे पर ये दूसरी टनल होगी, जिसका पर्यटक जल्द आनंद उठा सकेंगे। एरिफ कंपनी की ओर से टनल के बचे हिस्से का ब्रेक-थ्रू कर दिया है। दोनों छोर मिलाने के बाद कंपनी को बड़ी सफलता हासिल हो गई है।
एरिफ कंपनी ने 2019 में टनल का निर्माण कार्य शुरू किया। ये टनल 667 मीटर लंबी है। दो चरण में इसका निर्माण कार्य कंपनी ने किया। टनल में फिनिशिंग कार्य बाकी रह गया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →