Himachal Winter Season: 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें-शॉपिंग मॉल; पर्यटकों की सुविधा के लिए फैसला, इस तारीख तक छूट
बाबूशाही ब्यूरो, 24 दिसंबर 2024
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में बर्फबारी होने के बाद टूरिस्ट सीजन को देखते हुए बड़ी संख्या में यहां सैलानी पहुंचने शुरू हो चुके हैं, लिहाजा यहां पर उनकी सुविधा के लिए सभी दुकानों व शॉपिंग मॉल को सरकार ने 24 घंटे खुला रखने की इजाजत दे दी है।
यह दुकानदारों पर निर्भर करता है कि वे अपनी दुकान को खुला रखें। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में नववर्ष के उत्सव और पर्यटकों के भारी तादाद में आगमन के दृष्टिगत सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को 23 दिसंबर, 2024 से पांच जनवरी, 2025 तक 24 घंटे खुले रखने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम 1969 के तहत जनहित में लिया गया है। इस अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया। यानी सोमवार से ही दुकानदार व शॉपिंग मॉल के मालिक इनको खुला रख सकेंगे जहां पर लोग आकर कभी भी खरीददारी कर सकते हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार ने कारोबारियों को भी बड़ा कारोबार करने के लिए प्रोत्साहित किया है। हालांकि प्रदेश के शहरों में ही लोग ज्यादा संख्या में आते हैं। पर्यटकों की सबसे अधिक संख्या शिमला में रहती है।
वहीं इसके साथ मनाली और धर्मशाला में भी टूरिस्ट बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, क्योंकि इस बार बर्फबारी जल्दी हो गई है, तो यह उम्मीद आने वाले समय के लिए देखी जा रही है कि पर्यटक सीजन चरम पर आएगा। बहुत ज्यादा संख्या में यहां पर टूरिस्ट पहुंचेंगे लिहाजा सरकार भी पर्यटकों को न्यौता दे रही है और चाहती है कि महानगरों की तर्ज पर उन्हें यहां सभी तरह की सुविधा मिलें। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →