HPPS Transfers: हिमाचल में 17 पुलिस अधिकारियों के तबादले, आशीष होंगे एएसपी सेकंड आईआरबी सकोह; देखें पूरी लिस्ट
बाबूशाही ब्यूरो, 24 दिसंबर 2024
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने 17 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।
स्वास्थ्य महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल के बाद मंगलवार को प्रदेश सरकार ने 17 HPAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।
एएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला आशीष शर्मा को एएसपी सेकंड आईआरबी सकोह जिला कांगड़ा, एएसपी टीटीआर नरवीर सिंह राठौर को एएसपी (लीव रिजर्व) एसआईयू स्टेट विजिलेंस शिमला में तैनाती दी है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।
तबादला आदेशों के मुताबिक एएसपी स्टेट विजिलेंस हमीरपुर रेणु कुमारी को एएसपी (लीव रिजर्व) पुलिस मुख्यालय, डीएसपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पुलिस स्टडी डरोह, प्रताप सिंह को डीएसपी स्टेट विजिलेंस हमीरपुर, डीएसपी फोर्थ आईआरबी जंगलबेरी मनोहर लाल को एसडीपीओ बैजनाथ, डीएसपी पांचवीं आईआरबी लालमन को एसडीपीओ बड़सर, डीएसपी स्टेट कम्यूनिकेशन कमल किशोर को डीएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला, एसडीपीओ बैजनाथ अनिल कुमार को डीएसपी पीटीसी डरोह, डीएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला विपिन कुमार को डीएसपी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला।
डीएसपी क्राइम सीआईडी विक्रम चौहान को डीएसपी सिटी शिमला, डीएसपी छठी आईआरबी प्रणव चौहान को एसडीपीओ रोहड़ू, एसडीपीओ भावानगर को एसडीपीओ डाडासीबा, डीएसपी लीव रिजर्व हमीरपुर सुनील दत्त को डीएसपी चौथी आईआरबी जंगलबेरी, डीएसपी फर्स्ट आईआरबी अमित को डीएसपी छठी आईआरबी, डीएसपी छठी आईआरबी विक्रम सिंह को डीएसपी पांचवीं आईआरबी, डीएसपी सिटी शिमला मानवेंद्र ठाकुर को एसडीपीओ पौंटा साहिब और डीएसपी पीटीसी डरोह हरीश कुमार को डीएसपी लीव रिजर्व हमीरपुर लगाया गया है।
वहीं एसडीपीओ पौंटा साहिब अदिति सिंह को तुरंत प्रभाव से पुलिस हेडक्वार्टर शिमला में रिपोर्ट करने के आदेश हुए हैं। इसके अलावा एसडीपीओ रोहडू रविंद्र कुमार को भी पुलिस हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करने के आदेश जारी हुए हैं। इनकी तैनाती के लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। (SBP)
Click at the link to get list:
https://drive.google.com/file/d/1WF5cAOLETAgA5VtIH1gbdAg01b40SRWj/view?usp=drivesdk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →