50 करोड़ घोटाला: फरीदाबाद एसीबी ने किए तीन आरोपी गिरफ्तार, रिटायर्ड एसओ के घर से 3.65 करोड़ नकद बरामद
रमेश गोयत
पंचकूला, 28 जनवरी 2025। फरीदाबाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 50 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला बीडीपीओ कार्यालय, हसनपुर, जिला पलवल से जुड़ा है, जहां एक निजी फर्म के माध्यम से सरकारी धन का गबन किया गया।
घोटाले का खुलासा और कार्रवाई
शिकायत निदेशक, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा से प्राप्त हुई थी, जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान बिना मंजूरी बड़ी धनराशि जारी किए जाने का आरोप था। ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, इस धनराशि का भुगतान फर्जी बिल बनाकर मैसर्ज दीपक मेनपावर सर्विस नामक फर्म को किया गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
राकेश (लिपिक, बीडीपीओ कार्यालय, हसनपुर):
25 जनवरी को गिरफ्तार कर पलवल की अदालत में पेश किया गया। उसे 31 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
सतपाल (कर्मचारी, खजाना कार्यालय, होडल):
27 जनवरी को गिरफ्तार।
शमशेर सिंह (सेवानिवृत्त अनुभाग अधिकारी):
27 जनवरी को पंचकूला सेक्टर 26 स्थित घर से गिरफ्तार। उनके घर की तलाशी में 3.65 करोड़ रुपये नकद और 6.5 लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण बरामद किए गए।
आगे की जांच
फरीदाबाद एसीबी ने बताया कि मामले में अन्य संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। सभी गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।
पुलिस का बयान
अधिकारियों के अनुसार, यह घोटाला लॉगिन आईडी के दुरुपयोग और फर्जी भुगतान के माध्यम से अंजाम दिया गया। एसीबी ने इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की पहचान और उनसे पूछताछ के लिए जांच तेज कर दी है।
न्यायालय में पेशी
सतपाल और शमशेर सिंह को आज फरीदाबाद कोर्ट में पेश कर उनकी पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी के अभियान को एक और महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →