Himachal News : भाजपा ने व्यक्तिगत व पार्टी हित में फैसले लेकर प्रदेश की संपदा को लुटाने का कार्य किया : सुक्खू
बाबूशाही ब्यूरो, 25 नवंबर 2024
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार से यह फैसला किया कि भाजपा की ओर से अधूरे छोड़े गए कार्यों को तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए। इस दृष्टि से हमारी सरकार ने कार्य किया है। भाजपा ने फटाफट आधे-अधूरे शिलान्यास-उद्घाटन किए। हम 30 प्रतिशत भवनों का शिलान्यास 30 प्रतिशत पैसा जमा होने के बाद कर रहे हैं।
विद्युत परियोजना अग्रिम प्रीमियम मामले में हिमाचल भवन को अटैच करने पर सीएम ने कहा कि पैसे जमा करने में थोड़ी देरी हुई है। लेकिन अदाणी की तरह इस मामले में भी हमारी सरकार जीत दर्ज करेगी।
एक बार बैलेट पेपर पर चुनाव होने चाहिए: सीएम
भाजपा सरकार ने व्यक्तिगत व पार्टी हित में फैसले लेकर प्रदेश की संपदा को लुटाने का कार्य किया। हमारी सरकार प्रदेश की संपदा को न लुटने देगी और न लुटाने देगी, बल्कि उसका सरकार आम किसान, महिलाओं व युवाओं को रोजगार देने के लिए इस्तेमाल करेगी। प्रदेश की संपदा को लुटने नहीं दिया जाएगा। ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर सीएम ने कहा कि शक दूर होना चाहिए। किसी भी तकनीक को हैक किया जा सकता है। एलन मस्क ने भी यह बात कही है। इसलिए एक बार भारत में ही बैलेट पेपर पर चुनाव होने चाहिए, ताकि सभी का शक दूर हो सके।
साधन संपन्न लोगों को छोड़नी चाहिए सब्सिडी
सीएम ने कहा कि जो साधन संपन्न, समर्थ हैं और जो देना चाहता है, वे अपनी मर्जी से बिजली-पानी व अन्य सरकारी योजनाओं की सब्सिडी छोड़ सकते हैं। सीएम ने कहा कि दो साल का हमारा कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। दो साल में हम प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने में सक्षम रहे हैं। दो साल में कई विभागों में हमने व्यवस्था परिवर्तन किया है। हमने फैसले हिमाचल के हित में लिए। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →