राजकीय महाविद्यालय कालका में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला 24 नवंबर - राजकीय महाविद्यालय कालका में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्राचार्या प्रोमिला मलिक के निर्देशन में किया गया।
इस शिविर में लगभग 200 छात्राओं के खून जांच की गई। जिन छात्राओं में खून की कमी पाई गई, उन्हें आयरन और कैल्शियम के सप्लीमेंट्स प्रदान किए गए, साथ ही उन्हें विभिन्न शारीरिक और मानसिक समस्याओं के संदर्भ में मार्गदर्शन भी किया गया।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, सिविल हॉस्पिटल कालका, डॉ. राजीव नरवाल के नेतृत्व में उनके द्वारा नियुक्त मेडिकल टीम के सहयोग से इस शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
शिविर का आयोजन महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सुनीता चौहान ने सभी , सभी छात्रों को इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की सफलता में अन्य सदस्यों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें डॉ. नीरू शर्मा, डॉ. इंदु, डॉ. कविता, सहायक प्राध्यापक मिस सीमा, सहायक प्राध्यापक मिस सविता व डॉ. शबनम शामिल रहीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →