किसान नेता डल्लेवाल ने आमरण अनशन शुरू करने से एक दिन पहले अपनी सारी संपत्ति परिवार के नाम कर दी
रवि जाखू
फरीदकोट (पंजाब), 25 नवंबर, 2024:
आमरण अनशन शुरू करने से एक दिन पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपनी सारी संपत्ति अपने परिवार के सदस्यों (बेटा, बहू, पोता) के नाम कर दी।
13 फरवरी से चल रहे किसान आंदोलन की आगामी रणनीति के तहत किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल कल 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन शुरू करेंगे।
इस मौके पर देशभर से किसान नेता खनौरी बॉर्डर पर मौजूद रहेंगे, किसानों के बड़े-बड़े जत्थे खनौरी बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि या तो वह किसानों की मांगें पूरी करवाकर अपने गांव लौटेंगे या फिर उनकी लाश वापस आएगी।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आज फरीदकोट पहुंचकर अपनी सारी संपत्ति अपने परिवार के सदस्यों (बेटा, बहू, पोता) के नाम करवा दी। इस मौके पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि वह औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अनशन नहीं कर रहे हैं बल्कि किसानों की मांगों को पूरा करवाने के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हैं और आखिरी सांस तक इस लड़ाई को जारी रखेंगे। कल दोपहर 12 बजे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर अपना आमरण अनशन शुरू करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →