किसानी आन्दोलन किसानों की आढ़ में WTO (विश्व व्यापार संगठन) की लड़ाई है: हरजीत गरेवाल
कनाडा के खालिस्तानियों ने किसानी धरने पर किया कब्ज़ा, नहीं तोड़ने देंगें डल्लेवाल को आमरण अनशन: हरजीत सिंह गरेवाल
कांग्रेस ने बाबा साहेब को चुनाव में हरवाया और पार्लियामेंट में जाने से भी रोका: गरेवाल
ज्ञानी हरप्रीत सिंह परिवारवाद के कव्जे की साजिश के हुए शिकार: हरजीत सिंह गरेवाल
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 21 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष हरजीत सिंह गरेवाल ने किसानी आन्दोलन पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कनाडा में बैठी भारत तथा पंजाब विरोधी शक्तियों ने किसानों द्वारा खनौरी बार्डर पर दिए जा रहे धरने पर कब्ज़ा कर लिया है और यह लोग किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, जो कि कैंसर पीड़ित हैं, को अपना अनशन समाप्त नहीं करने देंगें। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल एक सुलझे हुए तथा ईमानदार नेता हैं और वह पूरी ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भी चाहती है कि किसानों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए।
हरजीत सिंह गरेवाल ने कहा कि पंजाब की मंडियों में किसानों की 10,000 करोड़ रुपए की लूट हुई है, जबकि हरियाणा के किसानों को उनकी फसल की पूरी कीमत मिली है। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की सरकार के राजनेताओं, अधिकारीयों तथा व्यापारियों का नैक्सस है। यह सब कनाडा के निज्जर ग्रुप के साथी हैं, जिनका वहां पर गुरुद्वारों में कब्ज़ा है, जो यहाँ पर आकर बैठे हैं। यह लोग डल्लेवाल की जांच भी नहीं करने दे रहे। गरेवाल ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बहुत खराब है और उनका ईलाज होना चाहिए, जिसे यह कथित लोग रोक रहे हैं।
हरजीत सिंह गरेवाल ने कहा कि भारत तथा पंजाब विरोधी शक्तियाँ भारत तथा पंजाब का माहौल खराब करने पर तुली हुई हैं। यह देश विरोधी शक्तियाँ प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की छवि खराब करना चाहती हैं, जगजीर डल्लेवाल नहीं। यह लड़ाई किसानों की नहीं बल्कि WTO (विश्व व्यापार संगठन) की लड़ाई है। यह लोग किसानों की आढ़ में अपना लक्ष्य हासिल करने में लगे हैं। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा अरविन्द केजरीवाल द्वारा इन देश विरोधी ताकतों को प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब करने तथा देश में हालात बिगाड़ने के लिए सुपारी दी गई है। इसलिए यह किसानी आन्दोलन को लंबा खींचना चाहते हैं। किसानों को खुद नहीं पता कि उनके साथ क्या हो रहा है?
हरजीत सिंह गरेवाल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा का कोई भी नेता या कोई कार्यकर्त्ता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी का अपमान नहीं कर सकता। जो भी उनके स्थान हैं, उनके उन स्थानों का विकास और सौन्दरीकर्ण केंद्र की नरेंदर मोदी सरकार द्वारा करवाया गया है। अमित शाह जी ने बाबा साहेब के बारे में कुछ नहीं कहा, उन्होंने तो सिर्फ यह कहा कि ‘जितना बाबा साहेब का नाम लेते हो, उतना भगवान् का नाम भी लिया करो, आपका भला हो जाएगा।’ उन्होंने यह नहीं कहा कि बाबा साहेब की शिक्षाओं को ना मानो। इसमें क्या गलत है? हरजीत सिंह गरेवाल ने कांग्रेस तथा विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस इतने वर्ष केंद्र की सत्ता में रही और बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी को चुनाव उन्होंने हरवाया और पार्लियामेंट में जाने से भी रोका।
हरजीत सिंह गरेवाल ने तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को जाँच तक हटाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह के विरुद्ध साजिश रच गई है। यह सब कब्जे का खेल है। क्यूंकि तख्तों पर परिवारवाद का कब्ज़ा है। जब उनका कब्जा हाथ से निकाला गया तो वह लोग ऐसी साजिशें रच रहे हैं। लेकिन पंथ के लोग समझदार हैं और सब जानते हैं कि क्या हो रहा है?
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →