पीएम मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, जाने आज करेंगे प्रधानमंत्री
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है। वे शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे थे। वे कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं। इससे पहले शहर के शेख साद अल-अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक विशेष कार्यक्रम 'हला मोदी' में भारतीय समुदाय के एक बड़े समूह को पीएम ने संबोधित किया।पीएम मोदी ने कहा कि हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं। आपने कुवैती समाज में भारतीय स्पर्श जोड़ा है। आपने कुवैत के कैनवास को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है।
पीएम मोदी रविवार यानी 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे बायान पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर स्वीकार करेंगे. इसके बाद वो कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा से मुलाकात करेंगे. इसी के बाद पीएम कुवैत के क्राउन प्रिंस सबा अल-खालिद अल-सबा से भी मुलाकात करेंगे. फिर वो सुबह 11:30 से 12:30 बजे के बीच कुवैत के प्रधानमंत्री अहमद अल अब्दुल्ला अल सबा से मुलाकात करेंगे और उसके बाद एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे. 3:00 बजे पीएम मोदी प्रेस ब्रीफिंग. इसी के बाद वो फिर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →