← GO BACK
जर्मन: सात भारतीयों सहित 200 घायल; भारत ने हमले की निंदा की
बाबूशाही ब्यूरो
बर्लिन: कल एक शख्स ने भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों पर अपनी तेज रफ्तार कार चढ़ा दी. इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायल भारतीयों के संपर्क में है. बयान में घायलों की संख्या का जिक्र नहीं किया गया है. समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पूर्वी जर्मन शहर मैगडेबर्ग के क्रिसमस बाजार में एक कार हमले में सात भारतीय घायल हो गए हैं. घायल भारतीयों में से तीन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. सूत्रों ने यह भी कहा कि बर्लिन में भारतीय दूतावास घायल भारतीय नागरिकों को "हर संभव सहायता" प्रदान कर रहा है।
← Go Back
←Go Back