गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रीय सेवा योजना के दिल्ली क्षेत्रीय निदेशालय के दल नायक होंगे डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय
एनएसएस की गतिविधियों को सफलतापूर्वक आयोजित करने और सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए चयनित_
रमेश गोयत
पंचकूला, 21 दिसम्बर। सेक्टर-1 स्थित गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार पाण्डेय नई दिल्ली में आयोजित होने वाले आगामी 76 वें गणतंत्र दिवस परेड समारोह में एनएसएस के दिल्ली क्षेत्रीय निदेशालय का बतौर दल नायक प्रतिनिधित्व करेंगे।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा इस एक महीने के कैंप का आयोजन आगामी 1 से 31 जनवरी तक नई दिल्ली में किया जा रहा है। कैंप में हरियाणा के 8 स्वयंसेवकों समेत देश के सभी राज्यों से 200 एनएसएस स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे।
गणतंत्र दिवस के दिन कर्तव्य पथ पर देश के सशस्त्र बलों के साथ परेड में हिस्सा लेकर देश के प्रथम नागरिक और आमंत्रित अंतरराष्ट्रीय गणमान्य को सलामी देना किसी भी एनएसएस स्वयंसेवक के लिए गौरव के क्षण होते हैं।
कैंप के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कैंप में स्वयंसेवकों को विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करने के साथ ही नेतृत्व विकास और परेड (मार्च-पास्ट) का प्रशिक्षण दिया जाता है। कैंप में स्वयंसेवकों को न केवल आपस में बातचीत करने का अवसर मिलता है, बल्कि अन्य राज्यों की परंपराओं, रीति-रिवाजों, संस्कृतियों और भाषाओं को भी सीखने और जानने का मौका मिलता है। गणतंत्र दिवस परेड शिविर में स्वयंसेवकों समेत कार्यक्रम अधिकारियों को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, भारत सरकार के मंत्रियों सहित अन्य अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट करने का भी अवसर मिलता है।
डॉ. पाण्डेय को एनएसएस की गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान के लिए पूर्व में उन्हें जयपुर के विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय में आयोजित उत्तर क्षेत्र पूर्व गणतंत्र दिवस परेड कैंप में हरियाणा राज्य के दल नायक के रूप में और चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में आयोजित एनएसएस के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भी उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ पाण्डेय की इस उपलब्धि पर कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों समेत प्राध्यापकों में हर्ष व्याप्त है। प्राचार्य नरेन्दर सिवाच समेत एनएसएस स्वयंसेवकों और प्राध्यापकों ने भी उन्हें बधाइयां प्रेषित कर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →