दिग्विजय राठी तुम्हारा हर जगह हव्वा है...
बिगबॉस में दिग्विजय राठी की जबरदस्त परफॉर्मेंस
पैशन और सादगी के साथ दर्शकों और कुछ सेलिब्रिटीज के भी फेवरेट बन गए राठी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 20 दिसम्बर। बिग बॉस 18 में दिग्विजय सिंह राठी बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए थे और आते ही सलमान खान के कॉम्प्लीमेंट दिग्विजय तुम्हारा हर जगह हव्वा है...ने दिग्विजय के लिए इस रियलिटी शो के हर चैलेंज को आसान बना दिया। हालांकि शो में आते ही वह दर्शकों और कुछ सेलिब्रिटीज के भी फेवरेट बन गए हैं। दिग्विजय राठी लोकप्रिय भारतीय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के एक प्रतियोगी हैं। उन्हें हाल ही में विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा सहित पांच अन्य प्रतियोगियों के साथ एलिमिनेशन के लिए नामांकित किया गया था। बिग बॉस के दरवाजे के पीछे इन दिनों बहुत कुछ चल रहा है। कोई किसी से नाराज है तो कोई रुठ कर बैठ गया है। बिग बॉस के सदस्यों के बीच पक रही खिचड़ी का आने वाले दिनों में जायका और चटपटा होने वाला है। वाइल्डकार्ड एंट्री करने वाले दिग्विजय राठी बिगबॉस के घर में सदस्यों की दूरियों को कम करने में लगे हैं। जो सदस्य अभी तक नॉमिनेट हो चुके हैं। उनमें दिग्विजय को लोगों का सबसे ज्यादा प्यार मिला है। दिग्विजय राठी में वोटिंग में टॉप पर रहे। इंस्टाग्राम पर दिग्विजय के फैन फॉलोवर 18 लाख से ज्यादा हैं जबकि यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा फैन फॉलोवर्स हैं। बिगबॉस में एंट्री के बाद मानों दिग्विजय राठी ने डेढ़ महीने की टास्क में न सिर्फ सदस्यों में अपनी पैठ बढ़ा ली है बल्कि देश विदेश में भी उनके नाम की चर्चाएं होने लगी हैं।
जिस तरह सलमान खान दिग्विजय को एंट्री मिलने के बाद उनकी रियलिटी शो की परफॉर्मेंस से इंप्रेस हुए मानों इससे बिगबॉस में दिग्विजय के सफर को और आसान बना दिया। शो की शुरुआत से ही दिग्विजय ने जबरदस्त परफॉर्मेंस की। सलमान ने शुरू में बिगबॉस हाउस में रहने वाले सदस्यों को जो बातों बातों में डिसीप्लीन बनाए रखने का जो मैसेज दिया उस कसौटी में दिग्विजय खरा उतरते नजर आए। यही वजह रही दिग्विजय बिगबॉस के दूसरे हफ्ते टोइंग मैन और तीसरे हफ्ते ही हाउस के टाइम गॉड बन गए। पिछले डेढ़ महीनों की बात करें तो दिग्विजय का नाम बिगबॉस की स्क्रीन के साथ हर हर जुबान पर छा गया। सोशल मीडिया पर तो मानों दिग्विजय ने धूम मचा रखी है।
दिग्विजय के अबतक के सफर बात करें तो उनके बीते 5 साल एडवेंचर से कम नहीं बीते। बिग बॉस में आने से पहले वह बैंकॉक में स्काईडाइव के लिए जाना चाहते थे। कॉलेज के दिनों में दिग्विजय राठी 10 मीटर और 25 मीटर शूटिंग भी करते थे और शूटिंग में स्टेट में नॉर्थ में कई मेडल उनके नाम है और वह नैशनल शूटर भी रहे थे। चंडीगढ़ शूटिंग रेंज में शूटिंग करते वक्त उन्हें नेशनल गेम्स भी खेल है। मात्र 23 वर्ष की उम्र में वह अपनी मेहनत और जज्बे के दम पर उनका सिलेक्शन एम टीवी के मशहूर शो रोडीज में हुआ। रोडीज 19 में दिग्विजय ने अपने एडवेंचर के जलवे बिखेरे। इससे हुआ ये कि दिग्विजय एडवेंचर की दुनिया में ही खो गए। अभी कुछ समय बीता ही था कि उन्हें एम टीवी के कपल रियलिटी शो स्प्लिटविला में जाने का अवसर मिला। इस शो ने तो दिग्विजय के अंदर छिपे हुनर को जैसे पंख दे दिए हों। करीब 15 कप्पल के शो में सबसे स्मार्ट और डेशिंग दिग्विजय की परफॉर्मेंस के सब कायल हो गए।
बॉक्स
दिग्विजय राठी ने जब बिग बॉस में एंट्री ली तो बिग बॉस के होस्ट और बॉलीवुड के स्टार सलमान खान ने कहा कि दिग्विजय तुम्हारा हर जगह हव्वा है....
सलमान खान, दिग्विजय राठी के रोडीज और स्प्लिट विला की परफॉर्मेंस और दिग्विजय के एडवेंचर स्टाइल से खासा इंप्रेस हुए। स्टेज पर दिग्विजय की पहली एंट्री होते ही सलमान ने कहा कि दिग्विजय तुम्हारा हर जगह हव्वा हो गया है भाई...दो रियलिटी शो के अलावा दिग्विजय ने रियलिटी शो में जाने के लिए यंगस्टर्स के लिए ऑनलाइन क्लास भी शुरू कर रखी है। सलमान ने तो दिग्विजय को एक्टिंग स्कूल खोलने तक की भी ऑफर दे डाली थी।
बैंकॉक जाना चाहते थे मगर पहुंच गए बिगबॉस के घर
रोडीज और एम टीवी स्प्लिट्सविला के दो दो रियलिटी शो करने के बाद दिग्विजय आखिर कहां रुकने वाले थे। उनकी इन दो दमदार परफॉर्मेंस को भला कोई कैसे भुला देता। बिगबॉस की ऑफर मिलने के बाद दिग्विजय को अपना बैंकाक ट्रिप कैंसल करना पड़ा था। वह बैंकॉक में स्काई डाइविंग सीखने के लिए जाने वाले थे। लेकिन उन्हें अपना बैंकॉक का ट्रिप कैंसल करना पड़ा।
बॉक्स
कॉलेज टाइम से कुछ अलग करने की थी चाहत
दिग्विजय रियलिटी शो करने से पहले एडवेंचर और थ्रिल के शौकीन रह चुके हैं। अपने कॉलेज टाइम में वह फेस्टिवल टीम का प्रेसिडेंट रहते उन्होंने ने मंच से 6 बार अवार्ड जीते। इस बीच वह कुछ एडवेंचर करने लगे। दिलचस्प बात यह है कि दिग्विजय राठी नेशनल शूटर भी रह चुके हैं। सोनू सूद प्रिंस नरूला गौतम गुलाटी और रिया सिंह के साथ जाने के लिए तीन स्टेज पार की फिर उसका रोडीज में सिलेक्शन हुआ
तो दिग्विजय के सपनों को पर लग गए।
बॉक्स
तेंदुलकर का बल्ला और दिग्विजय का पैशन बोलता है
बात उन दिनों की है जब दिग्विजय शूटिंग रेंज में 10 और 25 मीटर शूटिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे। तब उन्होंने अपने पिता को साफ कर दिया वह जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते। तभी से एडवेंचर की दुनिया में कदम रखा जो अब आगे बढ़ते जा रहे हैं। जिस तरह तेंदुलकर का बल्ला पिच पर जवाब देता है ठीक उसी तरह दिग्विजय राठी अपने पैशन की बदौलत रियल लाइफ में थ्रिल और एडवेंचर के साथ हररोज कुछ नया कर रहे हैं।
बॉक्स
रुपहले पर्दे से दिग्विजय का नाता पुराना
दिग्विजय के दो दोस्त रोडीज में गए जहां दूसरे राउंड में बाहर हो गए लेकिन दिग्विजय का पैशन बढ़ता ही चला गया। रोडीज के बाद दिग्विजय एम टी वी के शो सप्लिटविला करते हुए उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया। इसके बाद तो मानों दिग्विजय का रुपहले पर्दे से अटूट नाता होता चल गया। वह टीवी स्क्रीन पर विज्ञापनों की तो मानो लाइन ही लग गई। दिग्विजय ने कई बड़े बैनर के विज्ञापन में ब्रेक किया। फिर वह आदिवासी तेल का विज्ञापन करते नजर आए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →