पंचकूला: अवैध हुक्का बार पर पुलिस का छापा, मैनेजर और साथी गिरफ्तार
रमेश गोयत
पंचकूला, 21 दिसम्बर। पुलिस ने शनिवार रात एक अवैध हुक्का बार पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की। यह छापा सेक्टर-5 के एक प्रमुख इलाके में स्थित कैफे पर मारा गया, जहां बिना अनुमति के हुक्का परोसा जा रहा था। पुलिस ने मौके से बार मैनेजर और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कैफे में युवाओं को अवैध रूप से हुक्का परोसा जा रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में हुक्का फ्लेवर, पाइप और अन्य सामान जब्त किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह बार बिना लाइसेंस के चल रहा था और यहां देर रात तक युवाओं का जमावड़ा रहता था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य द्वारा जिला में अवैध हुक्का बार को लेकर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए है। जिसके तहत थाना सेक्टर-5 प्रभारी रुपेश चौधरी की अगुवाई में पुलिस चौकी इन्चार्ज पीएसआई गुरपाल सिंह ने बार में छापामारी करते हुए अवैध हुक्के समेत अन्य सामान बरामद किया।
पुलिस को गुप्त सुत्रों से पंचकूला के सेक्टर-9 स्थित वेगास क्लब में अबैध हुक्का बार चलाये जाने की सूचना मिली। जिस पर पीएसआई गुरपाल सिंह ने टीम के साथ मौके पर पर पहुंचकर छापा मारा। जिस दौरान पुलिस को दो व्यक्ति हुक्का परोसते हुए दिखाई दिए जिसे तुरंत काबू कर लिया गया। पुछताछ में उन्होनें अपना नाम सोनु पुत्र कौशल कुमार निवासी आशियाना कॉम्पलैक्स सेक्टर-20 पंचकूला व गौरव शर्मा उर्फ पिन्टू पुत्र स्व. राजेन्द्र कुमार निवासी आनंद विहार बलटाना जीरकपुर बताया। पुलिस को जांच में पता चला कि गौरव शर्मा उर्फ पिन्टू मैनेजर है।
पुलिस ने तलाशी के दौरान तीन हुक्के, तीन चिलम, तीन पाइप और फ्लैवर तंबाकू बरामद किए है। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस व परमिट आदि पेश नहीं कर सकें। इस मामलें पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-5 में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत दें, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। मामले की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →