लुधियाना के निजी स्कूल में हंगामाः सेकेंड क्लास की छात्रा को बस ने कुचला
शिक्षा कनौजिया
लुधियाना, 16 दिसंबर, 2024ः लुधियाना में एक बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली दूसरी क्लास की छात्रा की बस के नीचे आने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक स्कूल के अंदर ही बस बच्ची पर चढ़ गई।बच्चों को स्कूल छोड़ने आए कई परिजनों ने कहा कि जब सुबह वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आए तो उन्होंने देखा एक बच्ची को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर जाया जा रहा था। बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई पर जब उसे फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आमायरा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। अमायरा के पिता अनुराग आर एंड डी स्कूल में प्रिसिंपल है।
बच्ची के रिश्तेदारों ने बताया कि अब स्कूल प्रशासन गेट नहीं खोल रहा। परिजनों में स्कूल प्रशासन के खिलाफ रोष है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले की पूरी पड़ताल करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि हादसा कैसे हुआ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →