टीकली गांव के स्वतंत्रता सेनानी राव भागमल (INA) के परपौते बने भारतीय सेना में लेफ्टिनंट
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 16 दिसम्बर। गुरुग्राम के टीकली गांव के योगेश कुमार भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। योगेश कुमार India Military Academy की Autumn Term 2024 की Passing Out Parade से Pass out हुए है, जिसमें 491 Officer Cadet पास हुऐ है। जिसमें मित्र देशों के Cadet भी है।
योगेश कुमार को भारतीय सेना में जाने की प्रेरणा उनके परदादा राव भागमल जी से मिली जिन्होंने INA में रहकर देश की आजदी की लड़ाई लड़ी। राव भागमल को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। राव भागमल हमेशा कहा करते थे कि देश के हर नौजवान को भारतीय सेना में सेवा करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। भारतीय सेना देश का मान एवं सम्मान है।
योगेश के पिता मनोज कुमार भी भारतीय नौसेना में अपनी सेवाएं दे चुके है। तथा Operation Vijay Star से सम्मानित है और वर्तमान में CAG में अधिकारी पद पर है। योगेश कुमार बचपन से ही पढ़ाई व खेलकूद में अच्छे रहे है और NCC में भी "C" Certificate हासिल किया है और बचपन से ही भारतीय सेना में जाने चाहते थे। जिसके लिए उन्होनें खुब मेहनत की है तथा अपने दृढ निश्चय से अपना मुकान हासिल किया व भारतीय सेना में सेवा की अपनी पारिवारिक परपंरा को आगे बढ़ाया।
भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए योगेश कुमार ने तीन बार SSB परीक्षा दी तथा तीनों बार पास हुए। जिसमें भारतीय वायु सेना के पायलट के लिए भी चयन हुआ और उन्होनें भारतीय थल सेना को चुना। योगेश की सफलता पर उनके परिवार व गांव के लोग बहुत ही प्रसन्न है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →