बड़ी खबरः अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में धमाका
अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में धमाका, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है
कुछ दिन पहले अजनाला पुलिस स्टेशन, गुरबख्श नगर और मजीठा पुलिस स्टेशन में भी धमाका हो चुका है.
गुरप्रीत सिंह
अमृतसर, 17 दिसंबर 2024: अमृतसर कमिश्नरेट और अमृतसर ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले पुलिस स्टेशनों में पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग समय पर विस्फोट के मामले सामने आए हैं। ताजा मामला अमृतसर के इस्लामाबाद थाने का है, जहां आज सुबह करीब 3 बजे धमाका हुआ. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें भी थाने के बाहर पहुंच गईं और पूरे मामले की जांच कर रही हैं.
वहीं मौके पर पहुंचे अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में हुए धमाकों के मामले में पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है इस मामले में अभी एक शख्स अमन खोखर की गिरफ्तारी बाकी है. इसके अलावा तीन और लोग उनकी रडार पर हैं. पुलिस ने कहा कि जब किसी समूह के इतने सारे लोगों को पुलिस गिरफ्तार करती है तो समूह का मुखिया अपनी ताकत दिखाने के लिए ऐसी कार्रवाई करता है, लेकिन जल्द ही पुलिस इस समूह के सभी लोगों को गिरफ्तार करने में सफल हो जाएगी. उन्होंने कहा कि धमाके की आवाज जरूर सुनी गई है, अभी तक पुलिस को धमाके का कोई सामान बरामद नहीं हुआ है और न ही इस धमाके से कोई जान-माल का नुकसान हुआ है.
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →