मुख्यमंत्री 19 दिसंबर को करेंगे पूंडरी में जनसभा को संबोधित
-विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास एवं उद्घाटन
रमेश गोयत
चंडीगढ़ , 17 दिसंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 19 दिसंबर को पूंडरी स्थित नई अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर मंगलवार बाद दोपहर एसडीएम अजय सिंह ने डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें जनसभा को लेकर आवश्यक ड्यूटियां लगाई गईं।
एसडीएम अजय सिंह ने कहा कि पूंडरी की नई अनाज मंडी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित ड्यूटी गंभीरता से पूरी करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →