ईमानदारी आज भी जिंदा है: चंडीगढ़ में सेना अधिकारी का खोया पर्स ड्राइवर ने लौटाया
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 17 दिसम्बर। एक दिल छूने वाली घटना में, चंडीगढ़ के यूटी प्रशासन के इंजीनियरिंग विंग की पब्लिक हेल्थ में तैनात ड्राइवर कृष्ण लाल ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक सेना अधिकारी का खोया हुआ पर्स वापस लौटा दिया। यह पर्स चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित टीडीआई जगत मॉल के पास गुम हो गया था। पर्स को ड्राइवर कृष्ण लाल ने पाया और तुरंत चंडीगढ़ प्रशासन की इंजीनियरिंग विंग पब्लिक हेल्थ डिविजन 8 के कार्यकारी अभियंता संजय सहानी के पास पहुंचाया। उसके बाद एक्शन संजय साहनी व ड्राइवर कृष्ण ने पर्स में रखे बैक एटीएम व अन्य कागज में पर्स के असली मालिक का पता लगाकर उसको सूचना दी। सेना अधिकारी सरबजीत सिंह निवासी न्यू चंडीगढ़ ने सेक्टर 9 कार्यालय पहुंचकर एक्शन संजय साहनी व ड्राइवर कृष्ण का धन्यवाद किया। सेना अधिकारी सरबजीत सिंह ने बताया कि गलती से उसके द्वारा पर्स उसकी गाड़ी की डिगी पर रखा गया था। सेना अधिकारी ने कृष्ण कुमार को ईनाम भी देना चाहा। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि आज भी समाज में ईमानदारी और नैतिकता की अहमियत बनी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →