Himachal BJP News : महासु जिला के 11 मंडलों में अध्यक्षों का सर्वसम्मति से चुनाव, इन्हें मिली नियुक्ति
बाबूशाही ब्यूरो, 17 दिसंबर 2024
शिमला। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत मंडल अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया प्रगति पर है। इस संदर्भ में आज महासू जिलाध्यक्ष अरुण फाल्टा ने बताया कि महासू जिला के 13 मण्डलों में से 11 मण्डलों में सर्वसम्मति से मण्डल अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। जिसके अनुसार बलसन चैपाल मण्डल में कुलदीप मेहता, नेरवा मण्डल में वीरेन्द्र वर्मा, कुपवी मण्डल में श्याम धीरटा, कुमारसेन मण्डल में सतीश राठौर, मत्याना मण्डल में सतप्रकाश वर्मा, ठियोग मण्डल में दुनीचंद कश्यप, कोटखाई नावर मण्डल में सुंदर सिंह डोगरा को कमान सौंपी गई है।
जुब्बल मण्डल में मीनाक्षी मांटा, रामपुर मण्डल में नरेश चौहान, ननखड़ी मण्डल में जियालाल तथा सराहन मण्डल में महेन्द्र जैन को सर्वसम्मति से मण्डल अध्यक्ष चुना गया।
इसी प्रकार शिमला जिला अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने बताया कि शिमला जिला के अंतर्गत सभी 6 मण्डलों के अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुन लिए गए हैं जिसके अनुसार भारत भूषण ठाकुर को कसुम्पटी शहरी मण्डल, राहुल ठाकुर को कसुम्पटी ग्रामीण मण्डल, राजीव पंडित को शिमला मण्डल, संजीव चैहान (पिंकू) को संजौली मण्डल, यशपाल ठाकुर को शिमला ग्रामीण मण्डल, कुमारी शिवानी ठाकुर को शिमला ग्रामीण सुन्नी मण्डल का अध्यक्ष चुना गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डाॅ. सिकंदर कुमार, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, बिहारी लाल शर्मा ने सभी नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →