सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती
भाजपा द्वारा पूरे साल किए जाएंगे जन्म शताब्दी कार्यक्रम
रमेश गोयत
चंडीगढ़ 20 दिसंबर 2024.। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी तत्पश्चात पूरे साल जन्म शताब्दी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इन कार्यक्रमों के लिए चंडीगढ़ भाजपा द्वारा प्रदेश स्तरीय तथा जिला स्तरीय समितियां बनाई गई है।
प्रदेश समिति में प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद जैन को संयोजक तथा प्रदेश उपाध्यक्ष शक्ति प्रकाश देवशाली एवम प्रदेश सचिव रुचि सेखरी को सहसंयोजक बनाया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए अटल शताब्दी समारोह समिति के संयोजक कैलाश चंद् जैन ने बताया कि यह वर्ष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपाई जी का जन्म शताब्दी वर्ष है। इस अवसर पर देश भर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसके अंतर्गत शहर में प्रत्येक बूथ पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन किया जाएगा । सभा में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया जाएगा और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। अटल जी की कविताओं का वाचन युवा प्रतिभागियों के द्वारा किया जाएगा। बूथ के युवा सदस्यों द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के भाजपा के स्थापक और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके प्रमुख योगदान पर चर्चा की जाएगी। बूथ में वरिष्ठ कार्यकर्ता, जिन्होंने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम किया हो या उनके कार्यकाल के समय सक्रिय रहे हों, को सम्मानित किया जाएगा।
मंडल स्तर पर सुशासन यात्रा की जाएगी। यात्रा के बाद चौपाल लगाकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार और मोदी सरकार की उपलब्धि एवं योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाएगी।
इसके अलावा। चंडीगढ़ प्रदेश कार्यालय में में अटल जी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी प्रदेश स्तर पर लगाई जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →