Himachal News: हिमाचल में 20,000 मेधावी छात्रों को स्कूटी की खरीद पर मिलेगी इतनी सब्सिडी
बाबूशाही ब्यूरो, 20 दिसंबर 2024
शिमला। हिमाचल प्रदेश की 20 हजार मेधावी छात्रों को प्रदेश की सुक्खू सरकार ई स्कूटी की खरीद पर हजारों रुपए की सब्सिडी देने का रही है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में इस बात की जानकारी साझा की है। CM ने लिखा है –आजकल हमारी बेटियाँ खुद से स्कूल और कोचिंग जाना चाहती हैं।
बेटियों के सपनों को पंख देने के लिए हमारी सरकार ने अनोखा मार्ग खोजा है, जिसमें बेटियों को 25 हजार रुपये की सब्सिडी के साथ ई-स्कूटी खरीदने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। बकौल सीएम हमारी योजनाएं बेटियों के लिए आत्मनिर्भरता की लहर बनकर उभरी हैं। जिससे आज हर बेटी को अपने सपनों को साकार करने के लिए मजबूत आधार मिल रहा है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →