अवैध माइनिंग मामलें में होमगार्ड दीपक पर 25000 का इनाम घोषित
रमेश गोयत
पंचकूला,17 दिसंबर। जिला पंचकूला पुलिस ने अवैध माइनिंग मामलें में शामिल होमगार्ड दीपक पर 25000 का इनाम घोषित किया है। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने कहा कि जिला में कानून की उल्लंघना करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, दीपक लंबे समय से अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त है और मामले में वांछित है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दीपक को गिरफ्तार करने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन वह अब तक पकड़ में नहीं आया है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि दीपक के बारे में कोई जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त अन्य लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अवैध माइनिंग के मामलें में पुलिस के सीनियर अफसर ने बताया कि इस मामलें को गंभीरता से लिया जा रहा है। जिसमें पुलिस के लिए जरूरी है कि होमगार्ड दीपक के बयान मिल सके। जिसको लेकर पंचकूला पुलिस की तरफ से होमगार्ड के जवान दीपक को पकड़ने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है। जिसमें पंचकूला पुलिस की कई टीमें होमगार्ड दीपक की तलाशी में जुटी है। बीते दिनों क्राइम ब्रांच की टीम ने पश्चिम बंगाल में रेड की जहां तलाशी के बावजूद भी दीपक की जानकारी नहीं मिल पाई। अब पंचकूला के सीनियर पुलिस अधिकारी के आदेश पर अवैध माइनिंग के मामलें में फरार चल रहे होमगार्ड के जवान दीपक पुलिस पर 25000 रुपये का इनाम भी रख दिया है। जिसमें होमगार्ड दीपक की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 25000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।,,
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →